उत्तर प्रदेश: केंद्र में दोबारा BJP सरकार के लिए यूपी की 80 सीटों पर फोकस ज्यादा है. मोदी सरकार ये जानती है. इसलिए 10 फ्लैगशिप योजनाओं के जरिए सरकार सीधे जनता के बीच जा रही है. चूकि 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP के हिस्से में 62 सीट थीं, इसलिए करीब 70 सीटों को भगवा करने की प्लानिंग के साथ BJP काम कर रही है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लाभार्थियों को आवास मिले हैं. यूपी में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 27 लाख आवास बनाए जा चुके हैं. 8 लाख से अधिक नए आवासों की स्वीकृति मिलते ही उत्तर प्रदेश देश में ऐसा राज्य हो गया है, जहां सबसे ज्यादा 35 लाख से अधिक आवास ग्रामीण इलाके में बन रहे हैं. जाहिर सी बात है कि इसका फायदा आने वाले चुनाव में BJP को होगा.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों के घरों में शौचालय बनवाने का काम किया गया. इसमें भी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा शौचालय निर्माण कराए गए. यही कारण है गांव की जनता डायरेक्ट बीजेपी से कनेक्ट हुई. आंकड़ों के मुताबिक, 2.18 करोड़ व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की बड़ी उपलब्धि हासिल की है. प्रति ग्राम पंचायत में न्यूनतम एक सामुदायिक शौचालय को बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है. योजना के तहत 58189 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना है.
सितंबर 2022 तक यूपी में 7.93 करोड़ जनधन खाते ओपन हो चुके थे. ये देश में सबसे ज्यादा जनधन बैंक खाते थे. इन बैंक खातों के जरिए लोगों का दुर्घटना बीमा भी किया गया. और कोरोना काल में इस खाते के तहत लोगों को धनराशि भी दी गई. इस उपलब्धि के साथ BJP के मंत्री और सांसद लोगों के बीच जाएंगे.