उत्तराखंड: चारधाम यात्रा ने प्रदेश में फिर रफ्तार पकड़ ली है. बता दें बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में एक दिन में 60 हजार से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर रहे हैं. यात्रा में अब तक दर्शन करने वाले यात्रियों का आंकड़ा 15.60 लाख पार हो गया है. वही पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को केदारनाथ धाम में 20808, बदरीनाथ में 21998, गंगोत्री में 11813, यमुनोत्री धाम में 10004 यात्रियों ने दर्शन किए. वही सबसे ज्यादा भारी संख्या में राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु यात्रा में आ रहे हैं.
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में एक दिन में 60 हजार से अधिक तीर्थयात्री दर्शन कर रहे हैं. यात्रा में अब तक दर्शन करने वाले यात्रियों का आंकड़ा 15.60 लाख पार हो गया है. खराब मौसम के बावजूद चारधाम यात्रा को लेकर यात्रियों का उत्साह कम नहीं हुआ है. भारी संख्या में राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत अन्य राज्यों से श्रद्धालु यात्रा में आ रहे हैं.
चारधाम यात्रा में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के संख्या की बात की जाए तो इस समय केदारनाथ में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं. दूसरी तरफ बद्रीनाथ में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. यात्रा की शुरूआत 22 अप्रैल को हुई थी और अभी तक लगभग 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवा दिया है, तो 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
पिछले 34 दिन की बात करें तो इन 34 दिनों में करीब 75 यात्रियों की मौत हो चुकी है। बड़ी बात यह है कि शासन और प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए बहुत कुछ करने की बात की जा रही है. कोशिशें की जा रही है कि उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने दिया जाए जो स्वस्थ है, खासतौर पर बुजुर्ग यात्रियों का मेडिकल सर्टिफिकेट तक चेक करने की बात कही जा रही है. जगह जगह पर डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं. यही नहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए हेल्थ एटीएम तक लगाए गए हैं. ताकि श्रद्धालुओं के 70 से ज्यादा जांचे कुछ ही मिनट में की जा सकें, बावजूद इसके मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.