उत्तराखंड

देहरादून पुलिस लाइन पहुंचे बॉलीवुड के खिलाड़ी ,डीजीपी अशोक कुमार ने किया खिलाड़ी का स्वागत

उत्तराखंड: बॉलीवुड के खिलाड़ी  कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं. इसी बीच अक्षय कुमार देहरादून के पुलिस लाइन पहुंचे, जहां डीजीपी अशोक कुमार और तमाम पुलिस अफसरों ने अक्षय का स्वागत किया.

इस दौरान भारी संख्या में अक्षय कुमार के फैन्स उन्हें देखने पहुंचे. य हां बॉलीवुड खिलाड़ी ने पुलिस की वॉलीबॉल टीम के साथ मैत्री मैच खेला. जिसमें दो सैट के बाद दोनों टीमें एक एक की बराबरी पर पहुंच गईं. और तीसरे डिसाइडिंग सैट में बॉलीवुड खिलाड़ी की टीम ने जीत दर्ज कर एडीजी अमित सिन्हा की टीम को हरा दिया.

 मैच के दौरान अक्षय के ड्रॉप मूव्स देख फैंस अपने दांतो तले उंगलिया दबाते नजर आये. इस दौरान फैंस ने अक्षय के साथ सेल्फी ली। मैच के बाद अक्षय कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये.

आपको बता दें कि इन दिनों अक्षय अपकमिंग फिल्म शंकरा की शूटिंग उत्तराखंड में कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वे कुछ दिन और उत्तराखंड की वादियों में ही गुजारेंगे. डी जी पी अशोक कुमार का कहना है की अक्षय के मैच खेलने से पुलिस जवानों और खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अक्षय ने सबकी शाम को बेहद खास बना दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *