उत्तराखंड: सीएम आवास देहरादून अक्षय कुमार से मुलाकात दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने फिल्म शूटिंग के लिए कई सुविधाएं दी हैं. सुविधाओं का विस्तार करते हुए प्रक्रिया को आसान किए जाने से आज उत्तराखंड देश का नया शूटिंग डेस्टिनेशन बन गया है.
उत्तराखंड को एक बड़े डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड राज्य दिन प्रतिदिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नए शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. उत्तराखंड का नैसर्गिक सौन्दर्य शूटिंग के लिए लोगों को आकर्षित कर रहा है. राज्य सरकार भी उत्तराखंड को एक बड़े फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने को विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है.
इसके लिए नई फिल्म नीति पर भी काम किया जा रहा है. राज्य सरकार शूटिंग कई सुविधाएं दे रही है। अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम को बताया कि उन्होंने मंगलवार को ही श्री केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन किए. श्री केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण से जुड़े बेहतर काम किए जा रहे हैं.