उत्तर प्रदेश: आदित्यनाथ ने किसानों के लिए बड़ा एलान किया है. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को लेकर कहा है कि जिन किसानों को किसी वजह से पिछली सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाया था वैसे किसानों को अब नए किश्तों के अलावा पिछली सारी किश्तें दी जाएगी.
इस दौरान उन्होने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना का दुरुपयोग भी नहीं होना चाहिए लेकिन ये भी जरूरी है कि पात्र किसानों को इस योजना का लाभ मिलना ही चाहिए.
सीएम योगी ने कहा है कि पिछले 9 साल में भारत में काफी बदलाव आया है, किसान और मजदूर देश के एजेडे मे शामिल हुआ ह., किसान, श्रमिक जाति मजहब के नही होते हैं बल्कि किसान-श्रमिकों के नाम के नारे लगते थे, लेकिन उन्हें कभी शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल सका. धरती माता की भी गुणवत्ता पहली बार पता लगाया गया,अन्नदाता किसान के फसलों का मूल्यांकन हुआ.
सीएम ने कहा कि 2017 से 2022 तक हमने उत्तरप्रदेश में पीएम कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 22 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई योजना से युक्त किया गया. MSP पर दलहन और तिलहन की फसलें भी किसानों से ली जा रही है. पहले हमारा अन्नदाता किसान परेशान रहता था, समय पर बीज़, खाद नही मिल पाता था, हमारे लिए ये चुनौती थी, 2018 दिसंबर मे प्रधानमंत्री ने गोरखपुर मे किसान सम्मान निधि की घोषणा की थी.
उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 63 लाख किसान इस योजना से आज लाभान्वित हो रहे है. आज गांवों मे भूमि विवाद समाप्त हो रहे है,पीएम स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण किया जा रहा है. अबतक हमने 56 लाख परिवारों को सुविधा दी है.आगे इस वर्ष के अंत तक डेढ़ करोड़ परिवारों को इसका लाभ दे दिया जाएगा.