महाराष्ट्र

जल्द होगा राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार? मंत्री पद के दावेदार मुख्यमंत्री के करीब हैं

महाराष्ट्र: मंत्रिमंडल विस्तार की तारीखें सामने आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा में चुप्पी है, वहीं दूसरी ओर शिवसेना में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. हालांकि कैबिनेट विस्तार की सही तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसको लेकर चर्चा जोर शोर से शुरू हो गई है. शिवसेना के सभी विधायक लॉबिंग के लिए मुंबई में हैं.

विधायक भरत गोगावाले, संजय शिरसाट और बच्चू कडू ने राय जाहिर की है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. जैसे किसी सदन में होड़ मची होती है वैसे ही राज्य में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी होड़ मच जाती है. एकनाथ शिंदे द्वारा उद्धव ठाकरे से अलग चूल्हा प्रस्तावित करने के बाद पार्टी को शिवसेना का नाम और सिंबल तो मिल गया, लेकिन कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ.

दूसरी ओर 16 विधायकों की सुनवाई को लेकर भी फैसला लिया गया, ऐसे में उम्मीद है कि अब कम से कम मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. हालांकि विस्तार की तारीख की घोषणा होनी बाकी है, लेकिन शिवसेना के विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पैरवी कर रहे हैं।

पहले कैबिनेट विस्तार में शिवसेना के 10 और बीजेपी के 10 मंत्रियों ने शपथ ली थी, अब शिवसेना और बीजेपी के कई विधायक उम्मीद कर रहे हैं कि दूसरे विस्तार में उनकी संख्या शामिल हो जाएगी. उसके लिए कुछ विधायक मुंबई पहुंच गए हैं तो कुछ विधायक मुख्यमंत्री का दामन नहीं छोड़ते हैं.

कुछ विधायक मंत्री पद की खातिर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने और शिरकत करने का काम कर रहे हैं. विधायक मुख्यमंत्री के सामने टिके रहने का काम कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *