उत्तराखंड

चमोली हादसा: मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख का मुआवजा, गृह मंत्री ने सीएम धामी से ली जानकारी

उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से 15 लोगों की मृत्य हो गई और कई घायल हैं.हादसे की सूचना मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही घटना के​मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दे दिए हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के आश्रितों को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी को फोन कर चमोली हादसे की जानकारी ली है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय को भी घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है.

हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि, चमोली में लोगों की मौत बेहद दुखद है. मैंने घटना की जानकारी जुटाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की है. प्रशासन घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहा है. मैं शोक संतप्त लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. परिवार और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.

चमोली में हुए हादसे पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा है कि साइट पर देर रात एक व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय चौकी इंचार्ज और होमगार्ड सबका पंचनामा करने के लिए साइट पर गए थे. जहां गांव वाले मौजूद थे.इसी दौरान साइट पर करंट फैलने से हादसा हुआ है, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसमें एक सब इंस्पेक्टर और तीन होमगार्ड भी शामिल हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. दो की हालत गंभीर है जिन्हें एयर एंबुलेंस से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. चमोली पुलिस के अनुसार इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *