दिल्‍ली-एनसीआर

दिल्ली के प्रगति मैदान में भव्य ‘भारत मंडपम’ तैयार, PM मोदी ने किया उद्घाटन

दिल्‍ली: उन्होंने कहा कि आज हर भारतीय आनंदित है और गर्व महसूस कर रहा है. कोरोना के कठिन काल में जब हर तरफ काम रुका हुआ था, हमारे देश के श्रमजीवियों ने मेहनत से इसका निर्माण किया है. मैं इनका अभिनंदन करता हूं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारत ‘लोकतंत्र की जननी’ है. आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष होने पर ‘अमृत महोत्सव’ मना रहे हैं, यह ‘भारत मंडपम’ हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है. कुछ हफ्तों बाद यहां G20 से जुड़े आयोजन होंगे. दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे. भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इस ‘भारत मंडपम’ से पूरी दुनिया देखेगी

जल्द ही दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम भी भारत में बनने जा रहा है. आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. भारत आज वो हासिल कर रहा है जो पहले अकल्पनीय है. विकसित होने के लिए बड़ा सोचना होगा, बड़े लक्ष्य हासिल करना होगा. उन्होंने कहा-‘इतने ऊंचे उठो कि जितना उठा गगन है’.. हम पहले से बेहतर और तेज गति से निर्माण कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की विकासयात्रा रुकनेवाली नहीं है. उन्होंने कहा कि जब जनता ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी तो उस वक्त विश्व अर्थव्यवस्था में भारत 10 वें नंबर पर था. मेरे दूसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. और ये मोदी की गारंटी है कि तीसरे कार्यकाल में दुनिया की पहली तीन अर्थव्यवस्था में एक नाम भारत का होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *