उत्तराखंड का शहीदों के घर की माटी और प्रदेश की पवित्र नदियों के जल से पांचवां धाम सैन्य धाम तैयार किया जाएगा. इसी सैन्य धाम में सोमवार को अमर ज्योति स्थापित की जाएगी. सोमवार को सैन्य धाम स्थल पर सीडीएस अनिल चौहान पहुंच गए हैं और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उनका स्वागत किया है.
आज सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति स्तंभ की आधारशिला रखी जाएगी. 1734 शहीदों के आंगन की मिट्टी और राज्य की पवित्र नदियों का जल यहां रखा जाएगा. 2019 के लोक सभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में सैन्य धाम बनाने की घोषणा की थी.अब 2024 के लोकसभा चुनाव आने वाले हैं.कोशिश ये है कि सैन्य धाम को जल्द से जल्द तैयार किया जाए.
करीब 92 करोड़ की लागत से बन रहे इस सैन्य धाम में सोमवार को अमर ज्योति स्थापित की जाएगी.ज्योति स्तंभ में प्रदेश के 1734 शहीदों के आंगन से जुटाई गई माटी और 16 पवित्र नदियों के पानी से तैयार होगा.
सैन्य धाम बनने की दिशा में अमर ज्योति की स्थापना एक महत्वपूर्ण कड़ी है. गुनियाल गांव स्थित निर्माणाधीन सैन्य धाम में सोमवार को समारोहपूर्वक इसकी स्थापना की जाएगी.इस मौके पर देश के सीडीएस अनिल चौहान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही तमाम विधायक और सांसद और शहीदों के परिजन भी मौजूद हैं.
सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड में सैन्य धाम का निर्माण लोगों की भावनाओ से भी जुड़ा हुआ है. सरकार चाहती है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पहले सैन्यधाम बनकर तैयार हो जाए. माना जा रहा है कि ऐसा करके लोकसभा चुनाव में बीजेपी इसका सियासी क्षेर्य भी लेना चाहेगी.