उत्तराखंड (ऋषिकेश): श्री गीता आश्रम मैं आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम और श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर 1 से 3 जुलाई पर्यंत तीन दिवस का धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ इसके अंतर्गत आश्रम में गीता पाठ रामचरितमानस अखंड पाठ भजन कीर्तन योग सत्र एवं पानीपत ऋषिकेश के कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया गया.
इसके साथ ही भजन कीर्तन एवं प्रवचन का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ अनेक स्थानों से पूज्य गुरुदेव के भक्तों ने यहां आकर आश्रम संस्थापक ब्रह्मलीन सदगुरुदेव स्वामी वेदव्यासानंद सरस्वती जी महाराज एवं ट्रस्ट के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी शान्तानंद सरस्वती जी की मूर्तियों का पूजन अर्चन किया.
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता उपाध्यक्ष डॉ भारती गुप्ता सचिव मुनेश त्यागी ट्रस्टी प्रदीप मित्तल हरे कृष्ण भाटिया नरेंद्र कुमार राज नरेश शर्मा गिरीश शुक्ला प्रमिला शाह एवं प्रमुख प्रमुख भक्तों सर्व श्री बीडी गुप्ता उज्जवल गुप्ता राकेश शर्मा अनिल सलवान चंद्र सिंह तोमर मयंक शशि बाला सिंघल सुदेश जी चंद्र मित्र शुक्ल योगाचार्य बृजेश त्रिभुवन उपाध्याय प्रेम प्रसाद लक्ष्मण सिंह पंडित उदय राम गीता चैतन्य बंसी नौटियाल आदि.
अनेक भक्त स्थानीय लोग आश्रम वासी उपस्थित थे सभी महानुभावों ने पूज्य गुरुदेव की मूर्ति का पूजन अर्चन किया इसके उपरांत विशाल भंडारा कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन भानु मित्र शर्मा ने किया आगंतुक सभी महानुभावों का ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने आभार व्यक्त किया स्वामी सर्व आत्मानंद सरस्वती ने इस अवसर पर उपस्थित होकर भक्तों को आशीर्वचन प्रदान किया इस प्रकार गुरु पूर्णिमा पर्व सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में सानंद संपन्न हुआ।