उत्तराखंड: कनखल में श्री कृष्ण निवास आश्रम में विश्व हिंदू परिषद की बैठक आयोजित की जा रही है. इस दौरान इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता कानून जल्द ही लागू होगा. इसका काम 90 फीसदी पूरा हो गया है. 30 जून को समिति अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी.
वहीं इस दौरान बाठक में खुर्शीद अहमद सिद्दकी नामक व्यक्ति ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद पर्सनल लॉ बोर्ड पर इसका क्या असर पड़ेगा, समिति को पहले यह स्पष्ट करना होगा. वहीं राकेश ओबराय नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि ये कानून केलव उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में लागू होना चाहिए.
वहीं मोहम्मद अली खान ने कहा कि महिला-पुरुषों को समान अधिकार दिए जाने के साथ ही जनसंख्या नियंत्रण कानून भी बनाया जाये.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर ड्राफ्ट 90% तक तैयार हो चुका है, जिसके 30 जून तक राज्य सरकार को मिलने की संभावना है. गांव की रिपोर्ट मिलते ही इसे राज्य में लागू कर दिया जाएगा। बताया कि 30 जून को समिति अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी.
लैंड जिहाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इस तरह की गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा और इन्हें पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा। सीएम धामी ने देवभूमि उत्तराखंड में एक भी अवैध धर्मस्थल या धार्मिक संरचनाओं को रहने नहीं दिया जाएगा.