उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मैनपुरी पहुंचे. जहां उन्होंने माधव राव सिंधिया की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया सकारात्मक राजनीति करते थे, देश के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश के भी तमाम मंत्री कार्यक्रम में मौजूद रहें.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मध्यप्रदेश लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़, मंत्री मध्यप्रदेश उद्योग नीति व निवेश प्रोत्साहन मंत्री जयवर्धन व यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के अलावा मंत्री अनूप प्रधान के साथ अन्य प्रदेश के मंत्रियों की भी मौजूद रहे.
30 सितम्बर 2001 को दोपहर 1 बजे थाना भोगांव क्षेत्र के भैंसरोली में माधवराव सिंधिया का हैलीकॉप्टर क्रेश हुआ था. माधवराव सिंधिया हेलीकॉप्टर से दिल्ली से कानपुर जा रहे थे. इस दौरान माधवराव सिंधिया सहित हेलीकॉप्टर में मौजूद आठ लोगों की भी दुर्घटना में मौत हुई थी. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने माधवराव सिंधिया की मौत के बाद उनके शव को लाने के लिए प्राइवेट जेट मैनपुरी भेजा था.