नैनीताल (उत्तराखंड) : हल्द्वानी जेल (Haldwani jail) में 44 कैदियों को ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है और एक महिला कैदी भी एचआईवी पॉजिटिव (HIV-positive) पाई गई है. सुशीला तिवारी अस्पताल के एआरटी सेंटर (ART Center Incharge, Sushila Tiwari Hospital) के प्रभारी डॉ परमजीत सिंह ने यह जानकारी दी. डॉ. सिंह के मुताबिक जेल में एचआईवी पॉजिटिव कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
कैदियों के इलाज की जानकारी देते हुए डॉ. सिंह ने कहा, “एचआईवी रोगियों (HIV Patients) के लिए एक एआरटी (एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी) केंद्र स्थापित किया गया है, जहां संक्रमित रोगियों का इलाज किया जाता है, मेरी टीम लगातार जेल में कैदियों की जांच कर रही है.”
Haldwani Jail News
डॉ. सिंह ने कहा, “जो भी कैदी एचआईवी से संक्रमित होता है, उसे राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) के दिशानिर्देशों के आधार पर मुफ्त इलाज और दवाएं दी जाती हैं.”
डॉ सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान में 1629 पुरुष और 70 महिला कैदी हैं. इतनी बड़ी संख्या में कैदियों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन भी कैदियों की नियमित जांच कर रहा है, ताकि एचआईवी संक्रमित कैदियों का समय पर इलाज हो सके.