दिल्‍ली-एनसीआर देश

नोएडा में डरा रहे कोरोना के आंकड़े, इतने मिले Corona Positive, खांसी-छींक आ रही तो हो जाएं सावधान

Noida Corona figures frightening 62 found Corona Positive careful if coughing sneezing, यूपी न्यूज, कोरोना संक्रमित का इलाज, कोरोना कोविड लक्षण यूपी, कोरोना केस नोएडा हिंदी न्यूज, कोरोना केस उत्तर प्रदेश, up news, corona update noida, corona positive patient, corona new symptom news, corona covid up news,noida News, noida News in Hindi, Latest noida News, noida Headlines, नोएडा Samachar

Corona Health Update: कोरोना (Coronavirus Disease) के आंकड़े एक बार फिर डराने लगे हैं. नोएडा में रविवार को एक साथ 62 नए कोरोना संक्रमित मरीज (Noida Covid 19 Cases Update) मिले हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग के टेस्टिंग और ट्रेसिंग के दावे फेल होते दिख रहे हैं. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक पांच से छह दिन में मरीज को ठीक होने में लग रहे हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग के टेस्टिंग और ट्रेसिंग के दावे फेल साबित हो रहे हैं. सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज तीन हजार से ज्यादा लोग बुखार, खांसी, जुकाम का इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. कोविड से मिलते जुलते लक्षण होने के बावजूद 30 फीसदी लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो पा रही है.

Noida COVID 19 NEWS

रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 62 लोगों में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की पुष्टि हुई है. पॉजिटिविटी रेट 5.37 हो गया है. बीते 24 घंटों में 35 संक्रमित ठीक हुए हैं. नौ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. यहां सक्रिय केस 298 हो गए हैं. वहीं कई स्कूलों में बच्चों को मास्क लगाकर आने का निर्देश भी दिया जा रहा है.

शासन की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, अस्पतालों में मास्क लगाना जरूरी है, लेकिन इक्का दुक्का लोग ही ओपीडी में मास्क लगाए नजर आते हैं. जिला अस्पताल की ओपीडी 2700 मरीजों की है जिसमें हर रोज औसतन 800 से ज्यादा लोग बुखार और खांसी की दवा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, पांच सीएचसी में हर एक की ओपीडी क्षमता करीब 400 मरीजों की है. इनमें खांसी, जुकाम बुखार के औसतन हर अस्पताल की ओपीडी में 130 के करीब मरीज पहुंच रहे हैं.

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) की 2000 मरीजों की ओपीडी में 50 प्रतिशत से ज्यादा मरीज बुखार की दवा लेने के लिए पहुंच रहे हैं, जिनको फ्लू ओपीडी में उपचार दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के जारी किए आंकड़ों के अनुसार अप्रैल माह में अब तक 7407 मरीजों की टेस्टिंग में 426 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *