ग्रेटर नोएडा: हाईराइज सोसाइटियों में लिफ्ट की बढ़ती घटनाओं का मामला CM योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है .जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने CM योगी आदित्यनाथ से मिलकर लिफ्ट की बढ़ती घटनाओं की जानकारी दी. जेवर विधायक ने कहा कि इस तरह की समस्याओं से निजात पाने के लिए लिफ्ट ऐक्ट का होना जरूरी है, इसलिए इस एक्ट को विधानसभा में पास किया जाना आवश्यक हो गया है.
नोएडा व ग्रेटर नोएडा की हाईराइज सोसाइटीओ में लिफ्ट की घटनाएं अब पहले से अधिक हो रही है. पिछले दिनों एक सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से महिला की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से सोसायटी के लोग काफी नाराज़ हैं सोसायटी के लोग लिफ्ट एक्ट की मांग जोरों शोरों से करने लगे है . ग्रेटर नोएडा वेस्ट सोसाइटी के लोगों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मिलकर इस मामले को CM योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने की मांग की थी.
जेवर विधायक ने मंगलवार को CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर लिफ्ट की बढ़ती समस्याओं व सोसायटी के लोगों की चिन्ताओ के बारे में बताया जेवर विधायक ने कहा कि अगर लिफ्ट एक्ट विधानसभा में पास हो जाता है तो इससे सोसायटी के लोगों की लिफ्ट की सुरक्षा के संबंधी चिंताएं दूर होंगी. CM योगी आदित्यनाथ ने इस संबंधी शीघ्र समाधान का भरोसा ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह को दिया है.