उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार के अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हर्रावाला, रुड़की एवं लालकुआं रेलवे स्टेशन को सम्मिलित करने पर आभार जताया है.
सीएम धामी ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत हर्रावाला, रुड़की एवं लालकुआं रेलवे स्टेशन को सम्मिलित करने पर समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आपका हृदयतल से आभार. डबल इंजन सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आज उत्तराखण्ड के विकास की रफ़्तार दोगुनी हो गई है.
अमृत भारत रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा. स्टेशन बिल्डिंग के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक दिखाई देगी. इन स्टेशनों में यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते नौ वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे के क्षेत्र में बहुत तेज गति से कार्य हुए हैं. हम भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहे हैं. भारतीय रेलवे को नए भारत की आकांक्षाओं तथा आत्मनिर्भर भारत की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है.