उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बढ़ती लोकप्रियता और बतौर सीएम धामी के उठाए गए बड़े कदमों से लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के लिए भाजपा को चुनौती देना आसान नहीं है. ऐसे में कांग्रेस अभी से उत्तराखंड में मिशन 2024 में जुट गई है.
इसके लिए कांग्रेस ने रणनीति तैयार की है. इसके लिए कांग्रेस अपने सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी को उत्तराखंड में उतारने की तैयारी है. कांग्रेस उत्तराखंड में सितंबर और अक्टूबर माह में पदयात्रा करेगी. जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी उतारा जाएगा. इस दौरान कांग्रेस अग्निपथ और अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी.