उत्तराखंड:भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुटी है. इसके लिए हर मोर्चे पर पार्टी का फीडबैक तैयार हो रहा है. इस बीच आरएसएस ने भी अपने स्तर से धरातल पर तैयारियों को परखना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने देहरादून में प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन के समन्वय को लेकर आयोजित बैठक की समीक्षा की है.
उन्होंने दोनों से फीडबैक लिया और अपने स्तर से नब्ज टटोली. माना जा रहा है कि बैठक में प्रदेश सरकार के कामकाज, योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. साथ ही जनता तक राज्य सरकार और केंद्र की योजनाओं को ले जाने को लेकर भी विचार विमर्शकरने के साथ ही संगठन की प्लानिंग पर बात हुई है.
ये बैठक बीजापुर स्थित राज्य अतिथि गृह में हुई. करीब एक घंटे चली बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली से पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम खासतौर पर पहुंचे थे. बैठक में शामिल होने के बाद वह दिल्ली लौट गए. बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार के अलावा पार्टी के दो अन्य प्रदेश महामंत्री भी शामिल हुए.
इस बैठक में सरकार के दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन, समान नागरिक संहिता और धामी सरकार की बड़ी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संगठन स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों में अब तक की प्रगति की जानकारी दी.
साथ ही लोकसभा चुनाव को देखते हुए जरुरी कार्यक्रमों और आगामी रणनीति की रिपोर्ट भी पेश की गई। भाजपा ने अभी से हर मोर्चे को लोकसभा चुनाव को देखते हुए संभालना शुरू कर दिया है. इसके लिए महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, ओबीसी, किसान, सभी अपने अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हैं. ऐसे में इनके कार्यों का फीडबैक और संगठन स्तर पर तैयारियों की रिपोर्ट आरएसएस भी अपने स्तर से मॉनिटर कर रही है.