दिल्ली: आज 24 अक्टूबर को दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन को विजया दशमी के नाम से भी जाना जाता है. दशहरे के दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन ही भगवान राम ने दशानन रावण का वध किया था, इसलिए इस दिन को दशहरे के नाम से जाना जाता है. दशहरे के दिन तमाम जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जाता है.
दिल्ली में ऐसी तमाम जगहें हैं, जहां की रामलीला बहुत प्रसिद्ध है और बड़े-बड़े नेता भी यहां की रामलीला में शामिल होते हैं. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी भी रामलीला का हिस्सा बनेंगे. वे द्वारका सेक्टर 10 में आयोजित श्री रामलीला सोसायटी की 11वें भव्य रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. साथ ही रावण दहन भी करेंगे. द्वारका सेक्टर 10 की रामलीला में शामिल होने के लिए पीएम शाम को करीब 5 बजे पहुंचेंगे.
बता दें कि इससे पहले करीब 4 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारका के सेक्टर 10 की रामलीला में शामिल हुए थे. उस समय प्रधानमंत्री ने भगवान श्रीराम का पूजन किया और प्रधानमंत्री मोदी ने तीर चला कर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया था.
बता दें कि दिल्ली में रामलीला का दशकों पुराना इतिहास रहा है. यहां भगवान राम की लीला का आयोजन हर साल बड़े धूम-धाम से किया जाता है. यहां कुछ जगहों की लीलाएं तो देश भर में काफी मशहूर हैं और इन्हें देखने दूर-दूर से लोग आयोजन स्थलों तक पहुंचते हैं.