दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दिल्ली के द्वारका में स्थित रामलीला मैदान में विजयदशमी कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम ने कार्यक्रम में पहुंचकर श्री राम, माता सीता और लक्षमण के रूपों की पूजा की और फिर रावण दहन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम ने रामलीला मैदान से देश की जनता को संबोधित किया और विजयादशमी के पर्व की शुभकामनाएं दी. पीएम ने अपने संबोधन में देश की जनता को 10 संकल्प दिलाए हैं. आइए जानते हैं कि क्या है पीएम मोदी द्वारा दिए गए 10 संकल्प.
विजयादशमी के पर्व पर रामलीला मैदान से पीएम मोदी ने जनता को 10 बड़े संकल्प दिए। पीएम लोगों से पानी बचाने, डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करने और गांव-कस्बों में स्वच्छता को बढ़ावा देने की अपील की है. इसके अलावा पीएम ने लोगों को वोकल फॉर लोकल, भारत में बने उत्पादों का उपयोग करने को भी कहा है. साथ ही पीएम ने कहा कि यह गुणवत्तापूर्ण कार्य, गुणवत्तापूर्ण उत्पाद का समय है. इसलिए उन्होंने खराब गुणवत्ता वाले उत्पाद न बनाने का संकल्प भी दिया.
1. आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचाएं।
2. डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करें।
3. गांव-कस्बों में स्वच्छता को बढ़ावा दें।
4. वोकल फॉर लोकल बने, स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें।
5. खराब गुणवत्ता वाले उत्पाद न बनाए।
6. पहले देश घूमें, फिर दुनिया।
7. किसानों को जैविक खेती के लिए जागरूक करें।
8. सुपर फूड-बाजरा आदि का प्रयोग करें, जिससे किसानों को बढ़ावा मिले।
9. योग, खेल व फिटनेस को प्राथमिकता दें।
10. कम से कम एक गरीब परिवार का समर्थन करें।