उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की कार का देर रात एक्सीडेंट हो गया है इस हादसे में हरीश रावत बाल-बाल बचे उन्हें मामूली चोटें आई. उन्हे अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां से बाद में उन्हे छुट्टी दे दी गई.
मिली जानकारी के अनुसार देर रात हरीश रावत कार से हल्दवानी से काशीपुर आ रहे थे. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस काशीपुर में होनी है. बताया जा रहा है कि बाजपुर में हरियाणा मिष्ठान भंडार के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में हरीश रावत को चोटें आईं.
एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े. उन्हें पुलिस ने काशीपुर के केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. हरीश रावत को सीने में दर्द की शिकायत बताई जा रही है. इस घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार में सवार अन्य चार लोगों के घायल होने की सूचना है.
पूर्व सीएम हल्द्वानी से फाच्र्यूनर कार में निकले थे. उनके सहयोगी के अनुसार हादसे के दौरान गाड़ी की रफ्तार 50 के आसपास होगी। डिवाइडर पर टकराने के बाद भी सुरक्षा बैलून नहीं खुले.