उत्तराखंड: हरिद्वार दौरे के बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि हरिद्वार और उधमसिंह नगर भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ है.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि हरिद्वार, उधमसिंह नगर भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ है. बता दें कि कैबिनेट मंत्री ने 19 जुलाई 2023 को हरिद्वार क्षेत्र का दौरा किया था.
उन्होंने बताया कि 6,336 लाभार्थियों में से प्रत्येक लाभार्थी को पांच-पांच हजार के चेक बांटे गए हैं. 771 लाभार्थी जिनके घर टूटे हैं उन्हें 44 लाख 41 हजार 300 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा किहरिद्वार को आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है. जिसके चलते तीन महीने का बिजली और पानी का बिल माफ किया गया है.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए सप्ताह में एक बार सभी मंत्रियों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी. प्रेस कांफ्रेंस द्वारा सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब में 19 अगस्त तक 47 लाख 11 हजार 75 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. यात्रियों की सुरक्षा के लिए टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा सफलतापूर्वक काम किया गया है.