उत्तराखंड: जिस उम्र में बच्चे पढ़ना लिखना सीखते हैं अगर उस उम्र में कोई दुनिया में कीर्तिमान स्थापित करे तो उस पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन उत्तराखंड के तेजस तिवारी ने पांच साल की छोटी उम्र में विश्व के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया है.
फिडे रेटिंग अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ में उन्हें 1149वीं रेटिंग मिली है. इससे पहले तेजस उत्तराखंड के यंगेस्ट चेस प्लेयर का खिताब हासिल कर चुके हैं. 5 साल की उम्र में शतरंज में बादशाहत कायम करने वाले तेजस तिवारी हल्द्वानी के सुभाष नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. तेजस अभी यूकेजी क्लास के स्टूडेंट्स है. वह दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.
तेजस के पिता पिता शरद तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता हैं और माता इंदु तिवारी गृहिणी हैं. शरद भी कुमाऊं विश्वविद्यालय के शतरंज खिलाड़ी रह चुके हैं. वो ही तेजस को शतरंज के गुरू हैं. हर दिन दो से तीन घंटे शतरंज की प्रेक्टिस करते हैं. बताया कि FIDE की ओर से जोमेल मिली है, उससे ये पता चलता है कि तेजस दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी हैं. जो कि हल्द्वानी, उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश के लिए गर्व की बात है.
रुद्रपुर में आयोजित हुई पहली स्व. धीरज सिंह रघुवंशी ओपन FIDE रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में तेजस तिवारी ने चार ड्रॉ और दो जीत के साथ यह रेटिंग प्राप्त की है. तेजस अब तक पांच राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वह भारत के अब तक 12 राज्यों में खेल चुके हैं.
तेजस अब तक विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में 2022 में हुई राष्ट्रीय अंडर-8 शतरंज प्रतियोगिता, भुवनेश्वर ओडिसा, अहमदाबाद गुजरात में अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता, 2022 में नई दिल्ली में हुई सब जूनियर और 2023 में होसुर तमिलनाडु में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और गोल्डन बॉय का खिताब भी ले चुके हैं.