राजधानी देहरादून में अवैध निर्माणों के खिलाफ एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) का एक्शन जारी है. एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए हैं. इसी क्रम में गुरुवार को सहस्त्रधारा रोड़ चालंग गांव में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया.
एमडीडीए के उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार सहस्त्रधारा रोड चलांग गांव में पंकज बिजल्वाण द्वारा 10 बीघे में अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा राजपुर रोड के पास शाही मंदिर पर स्वीकृत मानचित्र से हटकर आवासीय निर्माण कराया जा रहा था. जिसे MDDA ने सील कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि अवैध निर्माणों के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है. शहर को स्वच्छ बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है.