उत्तराखंड

धामी सरकार का एक और धाकड़ फैसला, ‘जेम पोर्टल’ में मिलेगा रोजगार

उत्तराखंड: अब उपनल और पीआरडी की तरह सरकारी विभागों व उनके अधीनस्थ संस्थाओं में केंद्र सरकार की ओर से विकसित गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम), के माध्यम से आउटसोर्स कर्मियों को रखा जाएगा. धामी सरकार के इस फैसले से अब युवाओं में नई उम्मीद जगी है. इसके लिए शासन की ओर से आदेश जारी हो गए हैं.

उत्तराखंड सरकार ने कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाया है। अब तक उपनल और पीआरडी के माध्यम से ही आउटसोर्स पर कर्मचारी रखे जाते हैं. इस व्यवस्था में विभागों की ओर से सबसे पहले जेम पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाएगा. फिर रिक्त पदों का ब्योरा भरेंगे.

इसके बाद पंजीकृत युवा आवेदन करेंगे. जेम पोर्टल का शासनादेश जारी होने की तिथि से पूर्व यदि किसी विभाग में सेवाप्रदाता की ओर से आउटसोर्स कार्मिक उपलब्ध कराए गए हैं तो ऐसी स्थिति में पूर्व के कर्मियों को समाहित करते हुए आउटसोर्सिंग की रिक्तियों की गणना की जाएगी. वर्तमान में सेवायोजन विभाग की ओर से युवाओं का पंजीयन अपुणि सरकार पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है.

किसी भी अभ्यर्थी की ओर से आउटसोर्सिंग कार्मिक के रूप में कार्य करने के लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल पर पंजीयन कराया जाना होगा. यदि अभ्यर्थी पहले से ही सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत है तो पंजीयन संख्या और तिथि, प्रमाणपत्र अपलोड करने के बाद रोजगार प्रयाग पर पंजीयन कर अपना प्रोफाइल बनाना होगा.

एक अन्य महत्वपूर्ण बिंदु में एक बार में पूरे आवेदन नहीं आने पर तीन बार तिथि बढ़ाई जाएगी. साथ ही आरक्षण से संबंधित प्रचलित नियम और मानदेय में भी वित्त विभाग की सहमति प्राप्त की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *