रुड़की में लापता बैंक कर्मी का शव आसफनगर झाल से बरामद, पोस्टमार्टम को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
आखिरकार लापता बैंक कर्मचारी का शव आसफनगर झाल से बरामद हो गया है. लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. जिसके चलते रुड़की सिविल अस्पताल में पीएम की कार्रवाई नहीं हो सकी और परिजन एम्स ऋषिकेश ले गए. परिजनों का आरोप था कि बैंक कर्मी की हत्या की गई है. ऐसे में पीएम रिपोर्ट में छेड़छाड़ की जा सकती है. बता दें कि इस मामले में 3 लोगों पर अपहरण का केस दर्ज किया गया है.
अपह्रत बैंक कर्मचारी का शव आसफनगर झाल से बरामद हुआ। शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया और कोतवाली का घेराव किया। स्वजन ने सेवानिवृत बैंक अधिकारी समेत चार पर हत्या का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की। करीब छह घंटे तक हंगामा चला। पुलिस ने तीन चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भेजा है।
पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर निवासी विक्रम सैनी रुड़की के भारतीय स्टेट बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। रविवार शाम किसी का फोन आने पर वह घर से निकले थे। इसके बाद वह वापस नहीं आए। सोमवार सुबह उनकी बाइक सोलानी पार्क के पास गंगनहर किनारे लावारिस हालत में मिली थी। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की थी। स्वजन ने पूर्व बैंक अधिकारी समेत चार व्यक्तियों पर उसे गायब करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को गुमशुदगी का मामला अपहरण में तरमीम किया था।