द्वारका जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरेंद्र मटियाला (60) नजफगढ़ जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष थे. वह नगर निगम का चुनाव लड़ चुके थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरेंद्र मटियाला शुक्रवार शाम अपने कार्यालय में बैठे थे. वह चार पांच लोगों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार 4 हमलावर वहां पहुंचे. दो हमलावर बाइक के पास खड़े रहे, जबकि दो हमलावर उनके कार्यालय में गए. हमलावरों ने वहां बैठे लोगों को किनारे होने के लिए कहा और फिर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई |
करीब पांच गोलियां इन्हें लगी. जब बदमाशों को लगा कि सुरेंद्र ढेर हो गए हैं, दोनों मटियाला चौकी की ओर पैदल ही निकल गए. आशंका है कि इनका कोई साथी पहले ही घटनास्थल से थोड़ी दूर पर मोटरसाइकिल या अन्य वाहन पर होगा, जिसपर ये आए होंगे और वारदात के बाद इसी वाहन से फरार हो गए होंगे.