उत्तर प्रदेश : भाजपा ने मैराथन माथापच्ची के बाद पहले चरण के मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद पद के चेहरे तय कर लिए हैं. इन्हें लेकर पहले शुक्रवार को सुबह तड़के से देर शाम तक भाजपा मुख्यालय पर क्षेत्रवार मंथन चला.
मेयर प्रत्याशियों की सूची पर दिल्ली की मुहर लगेगी. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री शनिवार की सुबह दिल्ली जा सकते हैं. आज शाम तक पार्टी पहले चरण के प्रत्याशियों का ऐलान करेगी.
सूत्रों के मुताबिक नगर परिषदों के अध्यक्षों के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है. कुछ नगर पालिकाओं में पेंच फंसा हुआ ह. वहीं, महापौर उम्मीदवारी के लिए सौंपे गए नामों के पैनल पर एक दिवसीय चर्चा के बाद शाम को मुख्यमंत्री आवास पर हुई केंद्रीय समिति की बैठक में भी इन नामों पर चर्चा की गई. बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और राज्य महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह शामिल हुए.
केंद्रीय समिति ने महापौर पद के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के बाद इन नामों की सूची भाजपा केंद्रीय नेतृत्व को भेजने का फैसला किया. संभावना है कि केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद शनिवार को पार्टी की ओर से मेयर पद के उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है. प्रभारी मंत्रियों को नगर निगमों के पार्षदों के लिए उम्मीदवारों के चयन का काम सौंपा जाता है.