उत्तराखंड: बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आज होने जा रही है. प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में बागेश्वर उपचुनाव में प्रत्याशी के नाम पर मंथन किया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी की बागेश्वर उपचुनाव को लेकर आज महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. आज होने वाली प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में होगी. बैठक में बागेश्वर उपचुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा.
प्रदेश पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में बागेश्वर उपचुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन किया जाएगा. बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे.
प्रत्याशियों के नाम पर मंथन के बाद उम्मीदवारों के नाम का पैनल तैयार किया जाएगा. जिसके बाद नाम केंद्रीय हाईकमान को भेजे जाएंगे। हाईकमान से मंजूरी मिलते ही नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.
चुनाव आयोग ने बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. बागेश्वर सीट पर उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को मतदान होगा. मतदान के बाद आठ सिंतबंर को उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. प्रत्याशी 10 से 17 अगस्त तक नामांकन कर सकेंगे. जबकि 21 अगस्त तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं.