उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर ढाई बजे से हरिद्वार, पौड़ी, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल जिले के अतिवृष्टि और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई व स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इस से पहले सीएम धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर अधिकारियों से फीडबैक लिया.
सीएम धामी आज प्रदेश के आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे. सीएम धामी दोपहर ढाई बजे हरिद्वार, पौड़ी, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल जिले के अतिवृष्टि और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई व स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इस से पहले सीएम धामी ने सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम जाकर प्रदेश में भारी बारिश की स्थिति की समीक्षा भी की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर अधिकारियों से फीडबैक लिया. सीएम धामी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जहां पर जल भराव की स्थिति है या आपदा जैसी स्थिति है, वहां लोग मुसीबत में है तो उनकी तुरंत मदद की जाए. इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना बरती जाए.
सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के कई जिलों भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. हरिद्वार, पौड़ी जिले के कोटद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में बारिश से काफी नुकसान होने की उम्मीद जताई गई है.
वहीं आपदा सचिव का कहना है कि कल ही सीएम धामी ने आपदा को लेकर बैठक ली थी. उस के बाद प्रदेश के कई इलाकों बारिश से काफी नुकसान में हुआ है. कोटद्वार में खोह नदी में पुल का एप्रोच रोड बह गया है.
मालन नदी पर पुल टूटने से जो टेंपरेरी पुल बनाया था वहां नुकसान हुआ है. कोटद्वार में कई घर में भी पानी भरा है. आपदा विभाग की टीम वहां पर रेस्क्यू कर रही है.