उत्तराखंड: भारी बारिश का क्रम अब रौद्र रूप लेता जा रहा है। लगातार पहाड़ों से लेकर मैदान तक भूस्खलन और जलभराव से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. चमोली जिले के थराली में रात में हुई भारी बारिश से नुकसान की खबरें आ रही है. इस बीच बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैठाणा व पुरसाड़ी के बीच सड़क लगातार धंस रही है.
पुलिस यात्रियों से मार्ग देखकर ही यात्रा करने की अपील कर रही है. इधर देहरादून के कालूवाला में जंगल से पानी बहुत अधिक मात्रा में आने से घरों में घुस गया है. एसडीआरएफ की टीम ने रात में ही रेस्क्यू अभियान चलाया है.
चमोली जिले के थराली में रात में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। ब्रह्मताल सुपताल और भेकल ताल क्षेत्र में बादल फटने की सूचना है. जिससे नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. थराली में पिंडर नदी के किनारे रहने वाले लोगों ने ग्वालदम थराली तिराहा और नासिर बाजार में जाकर रात बिताई.
इससे पहले रविवार की रात को थराली गांव में प्राणमति नदी ने जो तबाही मचाई थी उससे भी अधिक मात्रा में मलबा फिर इस क्षेत्र में घुसा और फिर से वहां सैलाब आ गया.
उत्तराखंड में बारिश से लगातार भूस्खलन और भू धंसाव की तस्वीरें सामने आ रही है. इस बीच एक डराने वाली तस्वीर बद्रीनाथ नेशनल हाईवे से सामने आई. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैठाणा व पुरसाडी के बीच लगातार सड़क धंस रही है. जिस वजह से मौके पर पुलिस तैनात है और सड़क पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए हैं.