दिल्‍ली-एनसीआर

PM नरेंद्र मोदी ने कहा- कोई कार्यकर्ता कभी एक्स नहीं होता है, जिंदगी भर वह वर्कर ही रहता है

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदीने दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में क्षेत्रीय पंचायती राज परिषदको वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि कोई कार्यकर्ता एक्स नहीं होता है, वह जीवन-भर कार्यकर्ता ही रहता है. उन्होंने कहा कि हम संगठन में विश्वास करते हैं.

हम संस्कारों में विश्वास करते हैं, हम समर्पण में विश्वास करते हैं. हम सामूहिकता के संस्कारों के साथ सामूहिक जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ें और जो जिम्मेदारी मिले उसके लिए निरंतर अपनी योग्यता और अपना कौशल बढ़ाते जाएं. पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती शिखर पर जितनी है, उससे ज्यादा नींव पर होती है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं की नींव जितनी मजबूत होगी, उतना ही पल-पल लोकतंत्र को हम जीते होंगे. हम जनसमर्थन अधिक से अधिक हासिल करेंगे, हम नई बुलंदियों को प्राप्त करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि साल भर में हमें 4-5 अवसर ऐसे निकालने चाहिए, जिसमें सरकार के नेतृत्व में, पंचायत के नेतृत्व में पूरे जिले का जन सामान्य उससे जुड़ जाएं. उन्होंने कहा कि पंचायतों को पहले 70 हजार करोड़ रुपये का अनुदान मिलता था, आज वह 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. हम 30 हजार से ज्यादा नए जिला पंचायत भवन बना चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *