उत्तराखंड

केदार बाबा की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान

 पंच केदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से भगवान केदार बाबा की पंचमुखी डोली शुक्रवार को केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान हुई. सेना की मधुर बैंड धुन,जय भोले के उदघोष व पुष्पवर्षा के साथ डोली ने ओंकारेश्वर मंदिर परिसर से प्रथम पड़ाव गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान किया. बाबा केदार की डोली विदाई के मौके पर हजारों श्रद्धालु ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचे थे।बाबा केदार के जयकारों व सेना की मधुर बैंड धुन पर नाचते थिरकते भक्तों ने पूरे वातावरण को शिवमय बना दिया था.

प्रथम पड़ाव गुप्तकाशी पहुंचने से पूर्व चुन्नी गांव, विद्यापीठ,व गुप्तकाशी मे पुष्पवर्षा कर डोली का भब्य स्वागत हुआ. बाबा केदार की डोली प्रथम पड़ाव गुप्तकाशी मे प्रवास के उपरांत शनिवार 22 अप्रैल को द्वितीय पड़ाव फाटा पहुंचेगी, 23अप्रैल को तृतीय पड़ाव गौरीकुंड व 24 अप्रैल को डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी.

बाबा केदार की डोली विदाई के धार्मिक उत्सव के अवसर पर मुख्य पुजारी रावल श्री भीमाशंकर लिंग,बद्री केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी आर सी तिवाड़ी, धर्माचार्य ओम प्रकाश शुक्ला,मंदिर समिति के सदस्य श्रीनिवासन पोस्ती,केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत, पूर्व विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल,बीकेटीसी के पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत,नपं ऊखीमठ के अध्यक्ष विजय राणा, बीकेटीसी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल,बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवांण,बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/मंदिर सुपरवाइजर युद्धबीर पुष्पवाणं, रमेश नेगी,पंच पुजारीगण शिवलिंग,शिवशंकर,बागेश लिंग,व गंगाधर लिंग के अलावा वेदपाठी विश्व मोहन जमलोकी,यशोधर मैठाणी,नवीन मैठाणी,मृत्युंजय व आशाराम नौटियाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.

कार्याधिकारी श्री आरसी तिवाड़ी के अनुसार विपरीत मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं मे भारी उत्साह है. समिति द्वारा प्रत्येक पड़ावों मे भण्डारे की ब्यवस्था की गई है. श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने पंचमुखी डोली के धाम प्रस्थान पर प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए भगवान बद्री नारायण एवं बाबा केदार से निर्विघ्न यात्रा की कामना की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *