उत्तराखंड राज्य से एक दुखद खबर सामने आ रही है. बता दें कि राज्य के परिवहन मंत्री चंदन राम दास अब नहीं रहे. लंबे समय से बीमारी के चलते आज बुधवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. कैबिनेट मंत्री के निधन की खबर मिलते ही भाजपा समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके निधन पर सीएम धामी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है.
सीएम धामी ने कहा कि- “मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
बताया गया कि बुधवार को अचानक मंत्री चंदन राम दासकी तबीयत खराब हुई. जिसके बाद उन्हें बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन कुछ देर के बाद ही उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं कैबिनेट मंत्री के निधन पर उत्तराखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है.
बताते चलें कि उत्तराखंड बीजेपी के नेता रहे चंदन राम दास का राजनीतिक सफर 1980 में शुरू हुआ था. उन्होने 2006 में बीजेपी ज्वाइन की. इसके बाद 2007 में पहला विधानसभा चुनाव जीता. इसके बाद चंदन राम दास 2007, 2012, 2017 और 2022 में जीत दर्ज कर लगातार चार बार विधायक बने थे.