उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी से मिली साइकिलिस्ट आशा मालवीय , महिला सशक्तिकरण के लिए कर रही हैं बड़ा काम

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज 8 जुलाई यानी की शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में साइकिलिस्ट आशा मालवीय से मुलाकात की धामी ने महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के संकल्प से साइकिलिस्ट आशा मालवीय के द्वारा साइकिल यात्रा के माध्यम से जागरूकता फैलाने प्रयासों की जमकर प्रशंसा की.

मुख्यमंत्री ने कहा, कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प से काम करता है, तो उसे अवश्य ही सफलता मिलती है. साथ ही पुष्कर सिंह धामी साइकिलिस्ट आशा मालवीय को जीवन में आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया.

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की आशा मालवीय महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से देशभर में साइकिल यात्रा करके जागरूकता का कार्य कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा 2022 के 1 नवम्बर से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से शुरू हुई थी और इस यात्रा का समापन नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होगा.

उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान वे भारत के 28 राज्यों में यकीनी रूप से 25,000 किलोमीटर की यात्रा करेंगी. अब तक, उन्होंने 23 राज्यों में 19,700 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है। उनकी यात्रा का उत्तराखंड ही आखिरी राज्य है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *