उत्तर प्रदेश दिल्‍ली-एनसीआर

रामकृष्ण आश्रम, गाजियाबाद शाखा ने दिव्यांग की मदद कर स्वावलंबी बनाया, एयर कम्प्रेसर दिया दान

Ramakrishna Ashram Ghaziabad branch made self supporting by helping Divyang donated air compressor

गाजियाबाद : “रामकृष्ण आश्रम (रजिस्टर्ड)” (Ramakrishna Ashram) की स्थानीय शाखा के द्वारा सामाजिक सेवा गतिविधियों के तहत एक दिव्यांग वीरपाल सिंह को स्वावलंबी बनाकर अपने परिवार की गुजर बसर वास्ते टायर पंक्चर जोड़ने के कार्य में उसको स्थापित कर सेवा की गई. उक्त जानकारी संस्था के सचिव के. पी. सिंह (एडवोकेट) ने दी.

उन्होंने बताया कि वीरपाल के परिवार में उसकी दिव्‍यांग पत्नी के अतिरिक्त दो छोटे बच्चे भी हैं. वो अब लगभग बेरोजगार हो चला था, क्योंकि उसका टायर पंचर का कार्य पूर्णतया बंद हो गया था. उसका पुराना “एयर कम्प्रेसर” बेहद पुराना होने के नाते किसी काम का न रह गया था. अतः वो चाय बेचकर जीवनयापन कर रहा था.

संस्था के संरक्षक एन. पी. सिंह की नजर एक दिन इस परिवार पर पड़ गई. उनकी संस्तुति के उपरांत संस्था के द्वारा उसे लगभग 20000₹ की कीमत का नया “एयर कम्प्रेसर” खरीद कर दिया गया है. अब वह अपने कार्य को पुनः सुचारु रूप से कर रहा है.

विदित हो इस संस्था रामकृष्ण मिशन, बलूर मठ, हरिद्वार, वेस्ट बंगाल व राम कृष्ण मठ, निराला नगर, लखनऊ में हैं, जो श्रीमति स्वामी मुक्तिनाथानंद के संरक्षण में कार्य कर रही है. गाजियाबाद शाखा में राधे श्याम विश्वकर्मा अध्यक्ष, के. पी. सिंह (एडवोकेट) सचिव, वेद प्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष व सुखबीर सिंह त्यागी, डॉ.संतोष त्यागी, सुखबीर सिंह चौधरी सदस्य हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *