उत्तराखंड: सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने अपने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में मुलाकात की और बेलड़ा में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. इसी बीच पूर्व सीएम ने हरीश रावत ने सीएम से पीड़ित परिवार और घायलों की मदद करने का आग्रह किया.
हरिद्वार जिले के रूड़की के बेलड़ा मामले में अब कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है. कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री धामी से मिलने के लिए आज मुख्यमंत्री आवास पहुंचा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से मुलाकात की.
इस पूरे मामले क लेकर लोगों में आक्रोश है. बता दें कि हरिद्वार के बेलड़ा गांव में युवक की हत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर लोगों में गुस्सा है. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भी इस मामले में हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जताई है.
कांग्रेस जनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद रुड़की के बेलड़ा में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग उठाई है. सीएम से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जिस पिता ने अपने पुत्र को खो दिया, और जिस बेटी ने अपने पति को खो दिया है.