उत्तराखंड: जनपद रुद्रप्रयाग स्थित विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योत्रिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये थे.शुरुआती इन 70 दिनों की यात्रा के दौरान 11 लाख से अधिक तीर्थ यात्रीयों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लिये है,जो कि अपने आप में नया आंकड़ा है. हालांकि बरसात को देखते हुए बीते एक सप्ताह से यात्रीयो की संख्या में जरूर कमी आई है.
वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा अत्यधिक ऊंचाई पर होने के साथ साथ कठिन पैदल मार्ग से होकर चलती है जो कि चुनौती पूर्ण रहती है.
मगर इस बार यात्रा सीजन शुरू होने से पहले ही जिला प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओ को चाक चौबंद करने में सभी संबंधित विभागो द्वारा तैयारीयाँ की गईं है,इसी का परिणाम रहा कि इस बार की यात्रा के शुरुआती 70 दिनों में रिकार्ड 11लाख, 2 हजार 430 श्रद्धालुओं ने सकुशल बाबा केदारनाथ के दर्शन किये है.
इस बार की यात्रा मे अभी तक के पुराने आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकार्ड बनेगा। इसके लिए उन्होंने पुलिस टीमों,DDRF,SDRF,सहित सभी तीर्थ पुरोहितो,घोड़े खच्चर यूनियन,टैक्सी यूनियनों,व्यापारी संगठनों,जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद जताया.
आपदा के बाद अब केदारपुरी के स्वरूप के देखने के लिए भी यात्री काफी लालायित हैं। यात्रा की रफ्तार बढ़ने से जहां मंदिर समिति की अच्छी आमदनी हुई है. वहीं इस वर्ष पर्यटन व्यवसायियों के साथ ही हेलीकाप्टर सेवा, घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी, पालकी संचालकों ने भी अच्छी आमदनी की है. अब सितंबर दूसरे सप्ताह से यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है.