दिल्‍ली-एनसीआर

दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के ऊपर उड़ा ड्रोन, मचा हड़कंप, एक्शन में SPG और पुलिस

नई दिल्ली- हाई सिक्योरिटी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. जैसे ही SPG ने दिल्ली पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी. वैसे ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सुबह तकरीबन 5 बजे की घटना बताई जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक किसी व्यक्ति ने सोमवार सुबह 5 बजे के आसपास पीएम हाउस के ऊपर कुछ उड़ते देखकर कॉल कर दी. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस भी अलर्ट हो गया। इसके बाद नई दिल्ली के तमाम इलाकों के अफसर और भारी संख्या में फोर्स ड्रोन की तलाश करने में जुट गई है.

अभी तक कोई ट्रेन पकड़ में नहीं आया और पुलिस के हाथ खाली पुलिस इस बात की जांच में जुटी है. कि आखिर ड्रोन किसका है. और कैसे पीएम हाउस के ऊपर पहुंचा. आपको बता दें कि पीएम आवास और आसपास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है.

सूचना के बाद लगातार सुबह से जांच पड़ताल की जा रही है. लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली है. दिल्ली पुलिस ने अभी भी मामले की जांच पड़ताल कर रही है प्रधानमंत्री आवास लोक कल्याण मार्ग पर स्थित है और यह पूरा इलाका इस समय प्रशासनिक अधिकारियों और फोर्स से भरा हुआ है.

दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि जांच के दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल एटीपी का भी सहयोग दिया गया बयान में आगे कहा गया कि नई दिल्ली जिले एंड डैडी के कंट्रोल रूम को पीएम हाउस के ऊपर एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में सूचना मिली थी.

आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई वस्तु नहीं मिली हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष ATC से भी संपर्क किया गया. लेकिन उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई चीज उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *