गाजियाबाद: स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं श्रद्धालुगण कावड़ यात्रा की सफलता के लिए तैयारियों में एक जुट हो गए हैं. पुलिस प्रशासन यात्रा की सुरक्षा, व प्रशासन कावड़ यात्रा मार्ग की साफ-सफाई और यात्रा पथ प्रकाश की व्यवस्था कर रहे है, साथ ही श्रद्धालुओं ने कावड़ियों के लिए शिविर लगाने की शुरूवात कर दी है.कावड़ यात्रा को देखते हुए गंगनहर पाइप लाइन रोड की मरम्मत की जा रही है. फुटपाथ पर ईटों का खरंजा व टायल्य बिछाई जा रही हैं.
कांवड़ यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी.इसकी व्यवस्था कर दी गई हैं. कांवड़ मार्ग पर लगभग 40 वाच टावर लगाए गए हैं. पूरे यात्रा मार्ग को गड्डा मुक्त भी कर दिया गया है. इस यात्रा मार्ग से शहर के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के लाखों कांवड़िये गुजरते है.
गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के दो प्रमुख मार्ग रहते हैं. पहला 42.5 किलोमीटर लंबा कादराबाद बॉर्डर से गाजियाबाद दिल्ली बॉर्डर तक और दूसरा 25 किलोमीटर लंबा मुरादनगर से टीलामोड़ तक होता है. इन यात्रा मार्ग से गंगोत्री, यमुनोत्री, हरिद्वार, नीलकंठ व गढ़ गंगा से लाखों शिवभक्त कांवड़ लेकर गाजियाबाद के यात्रा मार्ग से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब जाते हैं.
कांवड़ यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए 600 ट्रैफिक कर्मी तैनात किए गए है. जबकि गतवर्ष 380 ट्रेफिक कर्मियों को तैनात किया गया था.