नोएडा: परिवहन विभाग जिले में लगभग चार हजार पुराने वाहनों के पंजीकरण को निरस्त करने की अन्तिम प्रक्रिया में लगा हुआ है. इस प्रक्रिया के बाद ये सभी वाहन कबाड़ घोषित कर दिए जाएंगे. अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में इस पर कार्रवाई शुरू होगी. सड़कों पर इन वाहनों के मिलने पर इन्हें तुरंत जब्त कर लिया जाएगा.
परिवहन विभाग के अनुसार जिले में डीजल और पेट्रोल के 1.61 लाख से अधिक पुराने वाहन हैं. इन सभी वाहनों का छह माह के लिए पंजीकरण निलंबित किया हुआ है. अवधि पूरी होने के बाद इन वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा.
ARTO प्रशासन के अनुसार जिन वाहनों का पंजीकरण निलंबित है अब इन गाड़ियों को दूसरे जिले में ले जाने के लिए लोगों को परिवहन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त कर दिल्ली-एनसीआर से बाहर दूसरे जिले में ले जाया जा सकता हैं. विभाग के अनुसार पंजीकरण निलंबित होने के बाद से इन वाहनों को सड़कों पर उपयोग में नहीं लाया जा सकता है. ऐसे वाहनों के सड़कों पर मिलने के उपरांत जब्त कर लिया जाएगा. वाहन का एक बार पंजीकरण निरस्त होने पर NOC प्रमाणपत्र जारी करने का कोई प्रावधान नहीं है. नियमानुसार ज़िले के नागरिक अब पुराने वाहनों को सड़कों पर दौड़ाने से बचें.