उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी का कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के वायरल वीडियो पर बयान सामने आया है. सीएम धामी ने कहा है कि जिस तरीके से वीडियो में विधायक नजर आ रहे हैं ये दुर्भाग्यपूर्ण है.
कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है जिस तरीके से वीडियो में विधायक नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के हर मसले पर बयान आते हैं इसलिए इस मामले पर भी कांग्रेस नेताओं को बयान देना चाहिए.
वहीं विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का इस मामले में कहना है विधायक का व्यवहार वीडियो में सही नजर नहीं आ रहा है. देवभूमि के लोगों की एक मर्यादाएं आपसी बातचीत से लेकर सम्मान देने को लेकर रही है। लेकिन कांग्रेस विधायक का व्यवहार उससे उलट है.
बता दें कि बीते दिनों द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो द्वारहाट इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक से गाली-गलौज करते हुए नजर आ रहे थे. इसके साथ ही वो वीडियो में सीएम धामी के लिए भी अपशब्द कह रहे थे.