उत्तराखंड: उत्तरकाशी में आज सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 रही. हालांकि अब तक भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन जिस तरह से लगातार भूकंप के झटके उत्तराखंड में आ रहे हैं, उससे एक बार फिर लोगों में दहशत है.
उत्तरकाशी जिले में जगह जगह सोमवार सुबह 8:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र मोरी ब्लॉक के कोठीगाड रेंज में जमीन से पांच किमी नीचे बताया गया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से भूकंप के पुष्टि की गई. उत्तरकाशी में भी लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं.
भूगर्भ वैज्ञानिक लगातार भूकंप को लेकर सजग करते आ रहे हैं. उत्तराखंड में लगातार आ रहा भूकंप के झटके एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल रहे हैं. इससे पहले 10 सितंबर को उत्तरकाशी में आधी रात को रात 3.49 मिनट पर यमुनाघाटी में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया था.
भूकंप का केंद्र बड़कोट स्यालना के जंगलों में जमीन से पांच किमी नीचे बताया गया है. जो कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 रही। आकंड़ों पर बात करें तो इस वर्ष उत्तराखंड में 15 से अधिक भूकंप आ चुके हैं. हालांकि सभी कम तीव्रता के हैं.
उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से काफी संवदेनशील राज्य है. यहां के अधिकांश क्षेत्र भूकंपीय क्षेत्र IV और V के अंतर्गत आते हैं। पिथौरागढ़ के अलावा उत्तराखंड के तीन और जिले भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील माने जाते हैं, इनमें बागेश्वर, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले शामिल हैं.