उत्तर प्रदेश

महाकुंभ 2025; रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में किया स्नान पूजन, लेटे हनुमान जी का भी लेंगे आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी संगम पर स्नान पूजन किया और गंगा आरती में हिस्सा लिया. इस मौके पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी सहित पार्टी के कई बड़े नेता भी उपस्थित रहे.

महाकुंभ में स्नान के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि ईश्वर ने मुझे ये अवसर दिया है. आज संगम में स्नान करके मैं बहुत तृप्त महसूस कर रहा हूं. ये पर्व भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की आध्यात्मिक अनुभूति का पर्व है जो प्राचीन वैदिक खगोलीय घटना पर आधारित है.

वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संगम में स्नान पूजन के बाद अक्षय वट पहुंचे, यहां पाताल का मंदिर सरस्वती कूप अक्षय वट का पूजन करने के बाद बधवा के लेटे हनुमान का भी दर्शन करेंगे. राजनाथ साधु-संतों से मुलाकात और सेना के अफसरों के साथ मीटिंग भी करेंगे. देर रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र में आर्मी और पुलिस के जवानों ने चेकिंग की। 18 संदिग्ध लोगों को पकड़ा. इनमें से कुछ के पास आधार कार्ड नहीं थे. कई को चोरी के शक में पकड़ा.

वहीं शहर में चारों तरफ भीषण जाम लगा हुआ है. अचानक भीड़ बढ़ने से संगम जाने वाले सभी रास्ते ब्लॉक हो गए हैं. कई घंटे से सड़कों पर श्रद्धालु फंसे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *