उत्तराखंड

रोचक होगा निकाय चुनाव, योगी आदित्यनाथ की हो सकती है एंट्री, उत्तराखंड भाजपा ने मांगा समय

उत्तराखंड: नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. उसी क्रम में प्रदेश भर में चुनावी सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही हैं. नगर निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान होना है. ऐसे में 21 जनवरी की शाम 5 बजे चुनावी प्रचार-प्रसार का शोरगुल थम जाएगा, जिसको देखते हुए भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तराखंड में दो से तीन जगहों पर चुनावी जनसभा संबोधित करने के लिए समय मांगा है.

नगर निकाय चुनाव को जीतने के लिए एक ओर भाजपा नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम कैबिनेट मंत्री और विधायक भी जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, ताकि नगर निकाय चुनाव में भाजपा अधिक से अधिक सीटों को जीत सके. भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है. जिसके क्रम में भाजपा संगठन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से चुनावी प्रचार- प्रसार के लिए समय मांगा है.

भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि चुनावी प्रचार-प्रसार थमने से ठीक पहले यानी 20 या 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के दो से तीन शहरों में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. ऋषिकेश, रुड़की और हल्द्वानी में सीएम योगी की जनसभा कराई जा सकती हैं. वहीं, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव में सीएम योगी स्टार प्रचारक हैं, जिनका समय मांगा गया है. ऐसे में 20 या 21 जनवरी को जैसे ही समय मिलता है. सीएम योगी का दो से तीन जगहों पर रैली का कार्यक्रम तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की रैली से भाजपा को फायदा मिलेगा.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर ने कहा कि जब भाजपा थक, हार और डर जाती है, तो चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाती है. योगी आदित्यनाथ ऐसा चेहरा हैं, जिनको भाजपा नेक्स्ट पीएम मानती है. उन्होंने कहा कि अगर यूपी के सीएम, नगर निकाय चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक के रूप में आ रहे हैं, तो इससे समझा जा सकता है कि धाकड़ धामी सरकार किस स्थिति में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *