मुरादाबाद: इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के घरों में स्थापित भगवान गणपति बप्पा की प्रतिमा को सोसायटी के श्रद्धालुओं द्वारा सोसायटी में ढोल बजाकर नाचते गाते और गुलाल उड़ाकर शोभा यात्रा निकालीं गई और गणपति बप्पा का जयकारों के साथ अगले बरस तू जल्दी आना की कामनाओं के साथ धूमधाम से गड़ गंगा नदी में विधि-विधान से विसर्जन किया.
गंगा तट पर गणपति बप्पा की प्रतिमाओं के विसर्जन करने वाले श्रद्धालु प्रतिमा लेकर अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार गंगा तट पर अपने-अपने समूहो में पहुंचे. श्रद्धालु पैदल चलकर कोई टेम्पो से और कोई ईरिक्शा से गणपति बप्पा की प्रतिमा को विसर्जित करने गंगा तट पर पहुंच रहे थे. ढोल बजाकर और अबीर गुलाल उड़ाते हुए श्रद्धालु प्रतिमा को गंगा नदी के बीच जाकर विसर्जित करने का प्रयास में लगे हुए थे. इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में ढोल-नगाड़े बजाकर व अबीर गुलाल लगा शोभा यात्रा निकाल कर गंगा नदी घाट पर पहुंचे इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के श्रद्धालुओं ने विधि-विधान पूर्वक प्रतिमा की आरती करने के उपरांत भोग लगाकर विसर्जन किया. व अगले वर्ष दोबारा गणपति स्थापित करने की कामना की. इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के श्रद्धालुओं में विधा जी, सरोज जी, सुमन जी, कुसुम जी, रानी जी, मीरा जी, सरस्वती जी, महेंद्र जी, तुषार और लक्की व गुंजन आदि प्रमुख रहे.
पुलिसकर्मी गंगा तट पर
गणेश विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसे लेकर पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात थे. गंगा नदी में अंदर जाकर प्रतिमा को विसर्जित करने जा रहे श्रद्धालुओं को पुलिस ने आगे जाने से रोका. जिले के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी श्री को विसर्जित ना करने की सलाह दें रहें थे.