फरीदाबाद: सूरजकुंड में दिवाली मेले की तैयारीयां पूरी की जा चुकी है. हरियाणा के पर्यटन मंत्री कुंवरपाल शुक्रवार (आज)सूरजकुंड में दिवाली मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दिवाली के सामानों की बिक्री विधिवत रूप से शुरू हो जाएगी. मेले में लोगो द्वारा 300 से अधिक स्टॉल्स पर खरीदारी की जा सकेगी.
सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है की पहली बार लग रहे दिवाली मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी है और इस मेले में देश-विदेश से करीब दो लाख से अधिक सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में सैलानियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है. पहुंचे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के अलावा शौचालय, एटीएम और वाईफाई की सुविधाएं भी मिलेंगी. मेला परिसर में इस बार 10 हजार से अधिक वाहन एक साथ पार्क हो सकेंगे इसकी भी व्यवस्था की गई है. लोगों को जाम का सामना ना करना पड़े, इसके लिए हर चौराहे पर यातायात पुलिस की तैनाती भी की गई है.
अपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग टीम लगातार गश्त करेगी. मेले में पहुंचने वाले लोगों की मदद के लिए हरियाणा टूरिज्म के अधिकारी जगह-जगह पर तैनात रहेंगे. लोग स्टॉल्स पर आसानी से पहुंचे इसके लिए जगह-जगह मैप की व्यवस्था की गई हैं. 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से मेले की पूरी निगरानी की व्यवस्था की गई है. और साथ ही ड्रोन से भी मेला परिसर और पार्किंग स्थलों पर नजर रखी जाएगी.
इस बार मेला स्थल तक रोडवेज की बसें नहीं चलेंगी. लोगों को अपने निजी वाहनों या फिर अन्य किसी दूसरे साधनों का सहारा लेना पड़ेगा.