उत्तर प्रदेश दिल्‍ली-एनसीआर

पीएम मोदी का वाराणसी में 42वां दौरा, क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे नींव

दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. वह यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसके अलावा स्टेडियम के निर्माण पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जब काशी पहुंचेंगे तो महिलाएं उनका खास स्वागत करेंगी. इस दौरान संसद में महिलाओं को लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में 33% आरक्षण मुहैया कराने वाला ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023’ पर मुहर लगने के बाद बनारस में अलग-लग वर्ग की महिलाएं पीएम मोदी को स्पेशल थैंक्स कहेंगी. इसके लिए वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी ग्राउंड में कार्यक्रम तय किया गया है. पीएम मोदी यूनिवर्सिटी ग्राउंड में दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में 5000 महिलाएं शामिल होंगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंजारी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के भूमि पूजन और जनसभा के बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे. इसके बाद वह फिर सड़क मार्ग से संपूर्णानंद जाएंगे. संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए PM मोदी हैलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे और फिर सड़क मार्ग से संपूर्णानंद जाएंगे. इस दौरान सड़कों पर जगह-जगह महिलाएं उनका अभिनंदन करेंगी.

वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन के बाद पीएम मोदी सबसे पहले राजातालाब के गंजारी जाएंगे. वहां देश के पहले आध्यात्मिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखने के बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वह करीब 1:30 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में वह नारी शक्ति वंदन अधिनियम के अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे. फिर पीएम मोदी रुद्राक्ष के कन्वेशन सेंटर जाएंगे. वहां काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान कलाकारों के साथ पीएम मोदी अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों से भी सीधे रूबरू होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *