दिल्‍ली-एनसीआर

मोम्‍पी गुरिया को मिला इंटरनेशनल वुमेंस इंस्‍पीरेशन अवॉर्ड, सांसद हेमा मालिनी रहीं विशेष रूप से उपस्थित

Mompi Guria received the International Women's Inspiration Award MP Hema Malini was specially present

पर्यावरण के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय कार्य करने वालीं मोम्‍पी गुरिया (Mompi Guria) को एक बार फ‍िर सम्‍मानित किया गया है. इस बार इंटरनेशनल वुमेंस इंस्‍पीरेशन अवॉर्ड से उन्‍हें नवाजा गया है. सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्‍ट की ओर से उन्‍हें यह सम्‍मान दिया गया. इस कार्यक्रम में मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं.

मथुरा के होटल शीतल रिजेंसी में आयोजित इस समारोह में मोम्‍पी गुरिया को बेस्‍ट पर्यावरणविद, इंटरनेशनल वुमेंस इंस्‍पीरेशन अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया. प्रदत्‍त अवॉर्ड में कहा गया कि आपके द्वारा समाज में उल्‍लेखनीय कार्य कर आदर्श स्‍थापित किया गया है. महिला एवं बाल कल्‍याण के साथ नारी सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए आपके द्वारा दिए गए महत्‍वपूर्ण योगदान तथा आपके उत्‍कृष्‍ठ कार्यों से आपको सम्‍मानित करते हुए गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं. आपका बढ़ाया हुआ एक कदम कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बनेगा.

ग्रीन लाइफ की फाउंडर मोम्‍पी गुरिया Nation’s Choice Award Influential Women 2023 से सम्‍मानित

बता दें कि इससे पहले भी वोकल फॉर लोकल टैलेंट प्रमोटर की तरफ से आयोजित Nation’s Choice Award Influential Women 2023 कार्यक्रम में सीनियर लेंडस्‍केप डेवलपर मोम्‍पी गुरिया को प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं अवॉर्ड शिल्‍ड देकर सम्‍मानित किया गया. ग्रीन लाइफ की फाउंडर मोम्‍पी गुरिया को परिदृश्य और सौंदर्यीकरण (Landscape and Beautification) के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय सेवाएं एवं उपलब्धियों के लिए यह सम्‍मान प्रदान किया गया था. साथ ही महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान को लेकर भी इस अवॉर्ड से उन्‍हें सम्‍मानित किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *