राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रभावशाली महिलाओं के सम्मान के लिए Nation’s Choice Award Influential Women 2023 का आयोजन किया गया. इस विशेष कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ काम करने वालीं प्रभावशाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित इस सम्मेलन में मोम्पी गुरिया (Mompi Guria) को पुरस्कार से नवाजा गया.
वोकल फॉर लोकल टैलेंट प्रमोटर की तरफ से आयोजित Nation’s Choice Award Influential Women 2023 कार्यक्रम में सीनियर लेंडस्केप डेवलपर मोम्पी गुरिया को प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं अवॉर्ड शिल्ड देकर सम्मानित किया गया. ग्रीन लाइफ की फाउंडर मोम्पी गुरिया को परिदृश्य और सौंदर्यीकरण (Landscape and Beautification) के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं एवं उपलब्धियों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया. साथ ही महिला सशक्तिकरण में उनके योगदान को लेकर भी इस अवॉर्ड से उन्हें सम्मानित किया गया. उनके अलावा इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रभावशाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बीजेपी महिला विंग की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, हरियाणा राज्य भाजपा महिला विंग की उपाध्यक्ष अधिवक्ता सुमन दहिया, दिल्ली राज्य भाजपा महिला विंग की अध्यक्ष सुश्री योगिता सिंह, संसद सचिवालय के निदेशक डॉ. संजीव शर्मा, भारतीय क्रिकेटर प्रदीप सांगवान, CRPF इंस्पेक्टर बलेश चौधरी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री पम्मी मोटन शामिल रहीं.